Thursday, March 20, 2025
उत्तराखंड

उत्तराखंड में सूखी ठंड जारी, बारिश का नामो-निशान नहीं, मैदानी इलाकों में शीत लहर की चेतावनी

उत्तराखंड के कुमाऊं में भले ही इस सीजन अभी तक बारिश या बर्फबारी नहीं हुई है, लेकिन मौसम ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। वहीं, दिनभर चलीं सर्द हवाओं से हल्द्वानी में शुक्रवार का तापमान लुढ़ककर मुक्तेश्वर से भी नीचे चला गया। ठिठुरन भरे माहौल में लोग धूप के दर्शन को तरस गए। वहीं नैनीताल, भीमताल समेत पर्वतीय जिलों में दिन में धूप खिलने से मौसम खुशगवार रहा। मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिन तक मौसम में कोई बदलाव नहीं है। मैदानी इलाकों में शीत दिवस और घने कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की गई है।

बीते दिन शुक्रवार को दिन का तापमान सामान्य से छह डिग्री कम 12.5 डिग्री पर आ गया जबकि रात का तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं मुक्तेश्वर जैसे ठंडे इलाके में दिन का तापमान 18.7 डिग्री और न्यूनतम 5.3 डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह कोहरा और दिनभर सर्द हवा से शहर में जहां व्यापारिक गतिविधियां काफी कम रहीं वहीं सड़कों पर वाहनों की भीड़ भी कम देखने को मिली। जगह-जगह लोग अलाव सेंकते दिखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *