Thursday, March 20, 2025
उत्तराखंड

उत्तराखंड में सर्दियों में सूखे के हालत, ड्राई मौसम ने सबको चौंकाया

उत्तराखंड में इस बार सर्दियों में सूखे की जैसे मार पड़ गई है। सर्दियों बीतने को हैं और अभी तक राज्य में बारिश का नामों निशान तक नहीं है। शुरूआती दिनों में उंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई मगर इसके बाद मानों सूखा ही पड़ गया। इस बीच केदारनाथ और बदरीनाथ की ताजा तस्वीरें चौंकाने वाली हैं। अमूमन जनवरी की शुरूआत में जो धाम बर्फ से लकदक रहते थे वहां सूखा पड़ा है। इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ कि इन दोनों धामों में थोड़ी बहुत बर्फ भी न दिखाई दे, मगर इस बार दोनों धाम सूखे पड़े हैं, धामों के चारों ओर पहाड़ियां सूखी पड़ी हैं। जनवरी की शुरूआत में यहां बर्फ न गिरना बेहद चिंताजनक माना जा रहा है। इसके आलावा राज्य के दूसरे उंचाई वाले इलाकों में भी सूखे का यही आलम बना हुआ है।
एक ओर बारिश और बर्फबारी नहीं होने से किसान बड़े संकट में है तो वहीं राज्य वासियों को भी सूखी ठंड झेलनी पड़ रही है। जिसमें संक्रामक रोगों का ज्यादा खतरा बढ़ रहा है।
मौसम विज्ञान विभाग की माने तो अभी भी आने वाले 5-7 दिनों में बारिश के फिलहाल कोई आसार नजर नहीं आ रहे, हां लेकिन इसके बाद राज्य में मौसम जरूर करवट बदल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *