जम्मू-कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर दिखे ड्रोन, सुरक्षाबलों ने जारी किया सर्च ऑपरेशन
भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगे अर्नियाल इलाके में आज ड्रोन देखे जाने की खबर सामने आयी है। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन जारी कर दिया है। पूरे इलाके में सुरक्षाबलों के अलावा मौके पर अन्य एजेंसियां जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इलाके में सभी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। बता दें कि इससे पहले भी कई बार इलाके में ड्रोन दिखने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। आज अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित बीओपी बिक्रम और जबोवाल के बीच ड्रोन दिखाई देने के बाद सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने उस पर फायरिंग की। इसके बाद ड्रोन गायब हो गया। इससे पहले दोमाना के पौनी चक इलाके में सात जनवरी को ड्रोन मिला था। जिसके बाद पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी थी। उसके बाद पूरे इलाके में तलाशी ली गयी ताकि पता चल सके की ड्रोन की मदद से कोई हथियार या नशीला पदार्थ तो नहीं गिराया गया। पाकिस्तान से लगती करीब 198 किलोमीटर लम्बी सीमा पर रहने वाले लोग पाकिस्तान की ओर से ड्रोन गतिविधियों पर पैनी नजर रखकर बीएसएफ की सहायता कर रहे हैं।