हिट एंड रन कानून के विरोध में देहरादून में ड्राइवरों की हड़ताल
केंद्र सरकार ने हिट एंड रन के नये कानून को लागू कर दिया है। कानून लागू होने के बाद से ही इसका देश भर में विरोध हो रहा है। देशभर के ट्रक ड्राइवरों में भारी गुस्सा देखा जा रहा है। इसके बाद अब ट्रक ड्राइवरों के साथ शहर में सिटी बस, ऑटो, बिक्रम, टैक्सी चालकों ने भी हड़ताल शुरू कर दी है। देहरादून में भी आज ड्राइवर हड़ताल पर रहे। इस दौरान न केवल ट्रक ड्राइवरों ने हड़ताल की बल्कि टैक्सी, ऑटो, बिक्रम चालक भी हड़ताल पर रहे। जिससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
आपको बता दें कि हिट एंड रन केस को लेकर पहले से कानून है लेकिन अब केंद्र सरकार नया कानून लेकर आई है। अभी तक हिट एंड रन में ड्राइवर की थाने से जमानत हो जाती है साथ ही दो साल की सजा का प्रावधान भी है। अब इसमें वाहन चलाने वाले ड्राइवरों को अधिकतम 10 साल की सजा के साथ 7 लाख जुर्माना लगाने का प्राविधान किया गया है। इस कानून के लागू होने के बाद से विरोध प्रदर्शन हो रहा है।