देहरादून- उत्तराखण्ड की एक राज्सभा सीट के लिये भाजपा प्रत्याशी डॉ.कल्पना सैनी ने आज विधानसभा भवन देहरादून में नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान डॉ.सैनी के साथ सीएम पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत कई कैबिनेट मंत्री, भाजपा विधायक मौजूद रहे। आपको बता दें कि भाजपा ने बीते दिनों कल्पना सैनी को प्रत्याशी घोषित किया था। कल्पना सैनी वर्तमान में अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग की अध्यक्ष हैं और रूड़की की रहने वाली हैं। राज्य में राज्यसभा की एक मात्र सीट खाली है जो कांग्रेस के प्रदीप टम्टा का कार्यकाल पूरा होने के बाद रिक्त हुई है। राज्य में भाजपा की सरकार है और एक सीट के लिहाज से भाजपा के पास पूर्ण संख्याबल मौजूद है। इधर कांग्रेस की ओर से राज्यसभा सीट के लिये प्रत्याशी खड़ा नहीं किया है जिसके बाद भाजपा की डॉ.कल्पना सैनी की निर्विरोध जीत तय है।