उत्तराखंड में डबल हेलमेट और सीट बेल्ट अनिवार्य, सीएस राधा रतूड़ी का फरमान
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी राज्य सड़क सुरक्षा कोष प्रबंध समिति की बैठक ली, बैठक में सड़क सुरक्षा को लेकर तमाम चर्चा हुई मगर मुख्य सचिव का एक आदेश उत्तराखंड में आग की तरह फैल गया। खासकर वो लोग जो दुपहिया वाहन से चलते हैं उनके दिल बैठ गये। मुख्य सचिव ने राज्य में दुपहिया वाहन में पीछे के सवार के लिये भी अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनना अनिवार्य करने के आदेश दे दिये। इतना ही नहीं फोर व्हीलर में अब केवल चालक के सीट बेल्ट प पहने से काम नहीं चलेगा अब वाहन में सवार सभी लोगों को सीट बेल्ट पहननी होगी। ऐसा न करने पर आप मोटा चालान भरने को तैयार रहें।
आपको बता दें कि डबल हेलमेट और सीट बेल्ट को लेकर केन्द्र सरकार का कानून पहले से चल रहा है। राज्यों में इन सख्त नियमों को लागू नहीं किया गया था लोगों को छूट दी गई थी, मगर अब उत्तराखंड में ये नियम सख्ती से लागू होने जा रहे हैं।