रूद्रप्रयाग- जय केदार के जयकारों के बीच आज बारह ज्योतिर्लिंगों में शामिल भगवान केदारनाथ धाम के कपाट खोल दिये गये हैं। केदारनाथ धाम के कपाट आज सुबह पूरे विधि-विधान के साथ 6.26 मिनट पर खोले गये। इस दौरान बाबा की पंचमुखी मूर्ति को केदारनाथ मंदिर में विराजित किया गया। सुबह बाबा केदार की उत्सव डोली को मुख्य पुराजी द्वारा भोग लगाया गया और पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद डोली को सजाया गया। केदारनाथ रावल भीमाशंकर लिंग, वेदपाठियों, पुजारियों और हक-हकूकधारियों की मौजूदगी में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कपाट खोले गये। इससे पहले बीते दिन बाबा केदार की चल विग्रह पंचमुखी डोली केदारनाथ पहुंची। जहां श्रद्धालुओं ने बाबा केदार का जोरदार स्वागत किया। सेना के बैंड द्वारा मंदिर परिसर में शानदार प्रस्तुति दी गई। बाबा केदार के कपाट खुलने के बाद पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम से की गई। इस मौके पर उत्तराखण्ड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। सीएम धामी ने पूजा-अर्चना कर बाबा केदार का आशीर्वाद लिया। बाबा केदार के कपाट खुलने के बाद अब श्रद्धालु अगले 6 माह तक भगवान शिव के दर्शन कर सकते हैं। कपाट खुलने के मौके पर केदारनाथ धाम में करीब 15 हजार श्रद्धालू मौजूद रहे।