प्रेमचंद अग्रवाल के समर्थन में 3 घंटे बंद रहा डोईवाला का बाजार, धरना-प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे मंत्री
उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया है. रोते हुए प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दिया. उन्होंने सीएम धामी को अपना इस्तीफा सौंपा. इसके बाद सरकारी गाड़ी छोड़ निजी वाहन से प्रेमचंद अग्रवाल वापस अपने आवास लौट गये.मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के समर्थन में आज डोईवाला व्यापार संघ ने बाजार बंद की घोषणा की थी. अपनी घोषणा के अनुसार व्यापारियों ने आज सुबह से अपनी दुकानें बंद रखीं.
व्यापारियों ने डोईवाला चौक पर धरना-प्रदर्शन करते हुए सीएम धामी से प्रेमचंद अग्रवाल का इस्तीफा वापस लेने की मांग की. अचानक प्रेमचंद अग्रवाल धरना-प्रदर्शन स्थल पर पहुंच गए. उन्होंने धरना स्थल पर मौजूद सभी लोगों का आभार जताते हुए कहा कि, मुझे जैसे ही पता चला कि आप लोगों ने मेरे त्यागपत्र के बाद अपने प्रतिष्ठान बंद किए हैं. रोष जाहिर किया है. मैं आपसे हाथ जोड़ने के लिए आपका धन्यवाद अदा करने के लिए यहां पहुंचा हूं. आपसे एक प्रार्थना कर रहा हूं- कहा जाता है कि ना मेरा कुछ था, ना है. और यदि पाया है तो वो आप लोगों का प्यार पाया है.