केदारनाथ यात्रा में फिर नजर आया कुत्ता, 2022 में कुत्ते के दर्शन पर हो चुका है बवाल
बाबा केदार पशुपति नाथ भी कहलाये जाते हैं, यानी पशुओं के अगर कोई एक मात्र आराध्य हैं तो वो पशुपतिनाथ भोले नाथ ही हैं।
मगर केदारनाथ में जब 2022 में एक तीर्थ यात्री अपने पैट डॉग के साथ केदारनाथ पहंचा तो, उसने मंदिर परिसर में कुत्ते को टीका लगाया, कुत्ते के पैर से नंदी जी का स्पर्श कराया। ये वीडियो उस वक्त वायरल हो गया। जिसके खिलाफ मंदिर समिति ने कार्यवाई की भी बात कही थी।
इस बार फिर से यात्रा में तीर्थ यात्री अपने साथ पालतू कुत्ते को केदारनाथ ले जाते दिखाई दिये हैं।
ये तस्वीरें यात्रा मार्ग की हैं, साथ में चल रहे कुत्ते को दूसरे कुत्तों से बचाते हुये यात्री पैदल सफर कर रहे हैं।
वीडियो पर सोशल मीडिया में अलग अलग तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। मंदिर समिति पहले ही पालतू जानवरों को मंदिर परिसर में लाने और धार्मिक मान्यताओं का उल्लघंन पर पर सख्त रवैया दिखा चुकी है। बावजूद लोग तीर्थ यात्रा में अपने पैट्स को लेकर अभी भी पहुंच रहे हैं।