उत्तराखंड में चिकित्सकों की हड़ताल स्थगित, शासन ने कुछ मांगे मान ली
विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर जा रहे सरकारी चिकित्सकों ने फिलहाल आंदोलन स्थगित कर दिया है। प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ की मांगों पर अमल करते शासन ने पर्वतीय क्षेत्रों पर तैनात विशेषज्ञ डॉक्टर को 50 फीसदी प्रोत्साहन भत्ता देने का निर्णय लिया है। साथ ही शासन ने डाक्टरों की नौ में से आठ मांगों को पूरा करने पर अपनी सहमति जता दी है। बीते दिन हुई बैठक के दौरान सचिव स्तर की जो दो मांगें थी, उनको सचिव ने मान लिया, जबकि एक मांग पर जल्द निर्णय लेने का आश्वासन दिया है। जिसके बाद चिकित्सकों ने 4 अक्टूबर से होने वाली हड़ताल को वापस ले लिया है।
प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के अध्यक्ष डॉ.मनोज वर्मा ने कहा कि सरकार ने चिकित्सकों की मांगों पर समारात्मक रूख दिखाया है लिहाजा फिलहाल हड़ताल नहीं होगी लेकिन जो मांगे शासन ने मानी हैं उनके संबंध में चिकित्सकों को शासनादेश का इंतजार है, इसके बाद ही आगे की रणनीति तय की जाएगी।