डॉक्टर साहिबा का टशन, थार पर पैर… हाथ में पिस्टल…. तड़ातड़ फायरिंग
रूद्रपुर की महिला डॉक्टर आंचल ढींगरा का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें डॉ.साहिबा पिस्तौल से तड़ातड़ फायरिंग करती नजर आ रही हैं। खुद ही वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट कर दी और देखते ही देखते डॉ.साहिबा का फायरिंग वाला ये टशन वायरल हो गया।
बताया जा रहा है कि ये वीडियो दिवाली के दिन का है, वीडियो में डॉ.आंचल ढींगरा ने लिखा “पॉल्यूशन फ्री दीपावली” भी लिखा है। यानी पटाखों की जगह उन्होंने हवा में ताबड़तोड़ गोलियां दागकर दिवाली मनाई।
अब रूद्रपुर पुलिस ने इस वीडियो का संज्ञान लेकर उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि ये उनका लाइसेंसी हथियार था मगर आर्म्स एक्ट के तहत कोई भी लाइसेंस धारक सार्वजनिक रूप से बेवजर फायर नहीं कर सकता। लिहाजा अब डॉ.साहिबा बड़ी मुसीबत में फंस गई हैं।