बेरोजगारों की ‘करो या मरो भीषण रैली’ कल, कांस्टेबल भर्ती में उम्र सीएम बढ़ाने की मांग
उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं की करो या मरो रैली कल देहरादून में होने जा रही है। प्रशासन ने युवाओं से राज्य स्थापना दिवस के मौके पर रैली का आयोजन न करने की अपील की है मगर युवा रैली को लेकर अड़े हैं। इस रैली में प्रदेशभर से 10 हजार युवाओं के देहरादून पहुंचने की खबर है।
रैली के संयोजक बेरोजगार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राम कंडवाल ने कहा है कि राज्य स्थापना दिवस के मौके पर देहरादून में युवाओं की भीषण रैली होकर रहेगी। कहा कि पुलिस कांस्टेबल भर्ती की आयु सीमा बढ़ाने के लिये सरकार को 8 नवंबर तक का समय दिया गया था, जिसकी मियाद आज लगभग समाप्त हो गई। ऐसे में युवाओं ने पूरी तैयारी कर ली है, कल राज्य स्थापना दिवस के मौके पर देहरादून के गांधी पार्क में युवा एकजुट होंगे।