उत्तराखंड में कैबिनेट विस्तार की चर्चाओं ने फिर पकड़ा जोर, दिल्ली पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी,
लंबे समय से उत्तराखंड में चल रही कैबिनेट विस्तार की चर्चाओं ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है। बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव नजदीक है और यही वो वक्त है जब भाजपा अपने असंतुष्टो को साधने जा रही है। कैबिनेट के अलावा दायित्वों का बंटवारा भी किया जाना है। इस बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी दिल्ली पहुंचे हैं। हालांकि उनका दिल्ली दौरा इन्वेस्टर समिट के लिये पीएम मोदी को आमंत्रित करने का है मगर इस दौरान सीएम पीएम से कैबिनेट विस्तार और दायित्वों के बंटवारे पर चर्चा कर सकते हैं। इस बीच 3 दिसंबर को पांच राज्यों के नतीजे भी आ रहे हैं, माना ये भी जा रहा है कि अगर परिणाम भाजपा के अनुरूप नहीं आते तो फिर राज्यों में बड़े बदलाव देखे जा सकते हैं। यानी खुशी मिले या गम राज्यों में बदलाव होना तय है। उत्तराखंड भाजपा में ऐसे कई सीनियर विधायक और नेता हैं जिन्हें अभी तक साइडलाइन किया गया है। ऐसे अनुभवी और वरिष्ठ विधायकों की लॉटरी लग सकती है। क्योंकि भाजपा संगठन अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं की नाराजगी लेकर चुनाव में नहीं जाना चाहता।