उत्तराखंड में फिर कैबिनेट विस्तार की चर्चा शुरू, दिल्ली में हुई बैठक के बाद सियासी गलियारों में बढ़ी चर्चा
उत्तराखंड में एक बार फिर मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। बीते दिन दिल्ली में भाजपा की एक अहम बैठक हुई है। जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा हुई है। इस बैठक में सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष, प्रदेश अध्यक्ष, पांचों लोकसभा सांसद, राज्य सभा सांसद शामिल हुये। खबर है कि बैठक में लोकसभा परिणाम, दो विधानसभाओं के आगामी चुनाव, निकाय और पंचायत चुनाव जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। साथ ही राज्य में कैबिनेट विस्तार को लेकर भी बातचीत हुई है।
ये बैठक मंगलवार देर रात केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा के आवास पर हुई। हालांकि जानकारी ये आई कि बैठक में भाजपा के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई है, मगर कहा जा रहा है कि इस बैठक में कैबिनेट विस्तार का मुद्दा भी उठा है। बताया ये भी जा रहा है कि कैबिनेट विस्तार के लिये सीएम तैयार हैं मगर आखिरी फैसला केन्द्रीय नेतृत्व को लेना है।
इस बैठक के साथ ही उत्तराखंड के सियासी गलियारों में एक बार फिर से कैबिनेट विस्तार और दायित्व बंटवारे की चर्चा तेज हो गई है।