कैबिनेट विस्तार की चर्चा जोरों पर, सीएम से बीजेपी विधायकों की मुलाकात तेज
उत्तराखंड में कैबिनेट विस्तार की खबरों ने भाजपा विधायकों की फिर से धड़कनें बढ़ा दी हैं। कैबिनेट के खाली 4 पदों पर किन विधायकों की ताजपोशी होगी इसे लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं। इस बीच भाजपा विधायक भी एकाएक सक्रिय हो गये हैं।
गुजरे दो दिनों में भाजपा के आधा दर्जन विधायकों ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की है और इन मुलाकातों के तस्वीरें सोशल मीडिया में चर्चा का केन्द्र बनीं हुईं हैं। सियासी गलियारे में चर्चा है कि सीएम से अब तक मुलाकात कर चुके लगभग सारे विधायक वो ही हैं जिनके नाम गाहे बगाहे मंत्री पद की रेस में उठाते रहें हैं।
सीएम से मुलाकात करने वालों में भाजपा विधायक बिशन सिंह चुफाल, मदन कौशिक, खजान दास और उमेश शर्मा काउ का नाम शामिल है। इसके अलावा भी कई और विधायकों की सीएम से मुलाकात हुई है। लेकिन इन विधायकों की तस्वीरें सामने नहीं आईं हैं।
हालांकि तमाम विधायकों ने इसे मुख्यमंत्री के साथ विकास कार्यों से संबंधित और शिष्टाचार मुलाकात का नाम दिया है मगर जिस तरह विधायकों की सीएम धामी के इर्दगिर्द गणेश प्रक्रिया शुरू हुई है उससे समझा जा सकता है कि कैबिनेट विस्तार की खबरों ने विधायकों की धड़कनें बढ़ा दी हैं।