डायरेक्टर पार्थो घोष के निधन ने खोली बॉलीवुड की चकाचौंध की पोल, अंतिम संस्कार पर कोई नहीं आया
जिस पार्थों घोष की एक समय बॉलीवुड में तूती बोला करती थी, जिसने कई सुपरहिट फिल्में दीं, जिसने माधुरी, मनीषा, जैकी, मिथुन समेत तमाम फिल्मी सितारों के साथ काम किया, उसकी अंतिम यात्रा में कोई नजर नहीं आया। अंतिम संस्कार के वक्त बॉलीवुड के सितारे गायब थे, ये छोड़िये अर्थी को कंधा देने के लिये चार लोग नहीं मिल पाये।
जी हां कुछ ऐसी ही रही है डायरेक्टर पार्थो घोष की अंतिम विदाई। 9 जून को उनक निधन हुआ तो बॉलीवुड के तमाम सितारों ने सोषल मीडिया पर उनके लिये खूब आंसू बहाये, लेकिन अंतिम संस्कार में षामिल होने कोई नहीं आया।
उनके अंतिम संस्कार की तस्वीरें अब सामने आई हैं। जो सोशल मीडिया में साझा की गई हैं, अंतिम संस्कार के वक्त ही बनाया गया एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स ने पूरी कहानी बयां कर दी।
आपको बता दें कि पार्थो घोष ने बॉलीवुड के अलावा बंगाली सिनेमा में भी काम किया था, उन्होंने कई हिट फिल्में बनाईं। साल 1985 में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर करियर शुरू करने के बाद पार्थाे घोष को फिल्म 100 डेज से डायरेक्टर के तौर पर बड़ा ब्रेक मिला था। इसमें माधुरी दीक्षित थीं। उन्होंने आयशा जुल्का और मिथुन चक्रवर्ती के साथ दलाल तो वहीं मनीषा कोइराला के साथ अग्निसाक्षी बनाई थी।