Tuesday, March 18, 2025
उत्तराखंड

दिल्ली में धामी सरकार का रोड शो, 19 हजार करोड़ से अधिक के हुये एमओयू

वैश्विक निवेशक सम्मेलन के लिए बुधवार को नई दिल्ली में हुए रोड शो में 19,385 करोड़ के निवेश पर करार हुआ है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में निवेशकों के साथ निवेश प्रस्ताव पर एमओयू हस्ताक्षर किए गए। प्रदेश सरकार और जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी के बीच 15 हजार करोड़ के निवेश पर एमओयू हुआ, जो पंप स्टोरेज परियोजना में निवेश करेगी। इससे एक हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। नई दिल्ली के एक होटल में रोड शो के दौरान उत्तराखंड को निवेश के मामले में बड़ी कामयाबी मिली है। सरकार ने जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी समेत अन्य कंपनियों के साथ 19,385 करोड़ के निवेश एमओयू किया गया।

इसके अलावा यथार्थ हॉस्पिटल ने चिकित्सा में, डीएस ग्रुप ने फूड प्रोसेसिंग, डिक्सन टेक्नोलॉजी ने इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण, रेडिशन ग्रुप ने होटल, ओबरॉय समूह ने रिसॉर्ट, एसएलएमजी ने वेलनेस, कोमयूस्म, टीडब्ल्यूआई, बीएसएस के साथ 4385 करोड़ का एमओयू हुआ। इससे प्रदेश में हजारों लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *