Friday, March 21, 2025
उत्तराखंड

धामी सरकार ने खोला पिटारा, लंबे इंतजार के बाद दायित्वों की मिली सौगात

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विदेश दौरे से लौटने से पहले ही दायित्वों की पहली सौगात दे दी। बुधवार देर रात शासन ने भाजपा के 10 वरिष्ठ नेताओं को दायित्व दिए जाने का आदेश जारी कर दिया। इनमें पांच विभिन्न परिषदों और संस्थाओं में अध्यक्ष और पांच उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। लंबे समय से भाजपा में दायित्वों बांटे जाने की इंतजार हो रहा था। चर्चा यही थी कि पृत पक्ष शुरू होने से पहले सरकार दायित्यों का बंटवारा कर देगी। हुआ भी ऐसा ही सरकार ने दायित्यों का बंटवारा करते हुये बीजेपी के 10 नेताओं को बड़ी सौगात दी है।
चलिये अब आपको बताते हैं कि सरकार में बीजेपी के किन नेताओं को कहां जगह दी गई है-
1. ज्योति प्रसाद गैरोला को उपाध्यक्ष, बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति (राज्य स्तरीय ) बनाया गया है
2. रमेश गड़िया, उपाध्यक्ष, उत्तराखंड राज्य स्तरीय जलागम परिषद
3. मधु भट्ट को उपाध्यक्ष, उत्तराखंड संस्कृत साहित्य एवं कला परिषद
4. बलराज पासी को अध्यक्ष, उत्तराखंड राज्य बीज एवं जैविक उत्पाद प्रमाणीकरण संस्था
5. सुरेश भट्ट को उपाध्यक्ष, राज्य स्तरीय राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण परिषद
6. अनिल डब्बू को अध्यक्ष, कृषि उत्पादन एवं विपणन बोर्ड (मंडी)
7. कैलाश पंत को अध्यक्ष, उत्तराखंड राज्य सलाहकार श्रम संविदा बोर्ड
8. शिव सिंह बिष्ट को उपाध्यक्ष, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना राज्य स्तरीय अनुश्रवण परिषद् का जिम्मा दिया गया है।
इसके अलावा नारायण राम टम्टा को अध्यक्ष, हरिराम टम्टा परंपरागत शिल्प उन्नयन संस्था और मुफ्ती शमून कासमी को अध्यक्ष, उत्तराखंड मदरसा शिक्षा परिषद् की जिम्मेदारी दी गई है। अभी इनका दर्जा तय नहीं हुआ है वो बाद में किया जाएगा। साथ ही अब भाजपा नेताओं को दूसरी सूची का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। क्योंकि लाइन में 100 से अधिक नेता खड़े हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *