निकाय चुनाव के बाद दायित्वों का बंटवारा कर सकती है धामी सरकार
निकाय चुनाव के बाद धामी सरकार दायित्व बांट सकती है। जी हां उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग और महिला आयोग के अध्यक्ष की कुर्सी खाली हो गई है। दोनों आयोगों के अध्यक्षों का तीन साल का कार्यकाल इस सप्ताह समाप्त हो गया है।
इन आयोगों के साथ ही श्रीबदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष का कार्यकाल भी खत्म हो गया। वहीं, राज्य में उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष की कुर्सी पिछले एक साल से खाली है।
आयोग में अध्यक्ष के अलावा दो उपाध्यक्षों की कुर्सी भी खाली है।
राज्य में निकाय चुनाव की वजह से अभी चुनाव आचार संहिता लगी है। आचार संहिता खत्म होने के बाद कई आयोगों और बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष पद पर अन्य को दायित्व मिल सकता है।
भाजपा में दो सौ से ज्यादा नेता कार्यकर्ता सालों से दायित्व मिलने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पार्टी के लोगों को तोहफा नहीं दिया है।