धामी कैबिनेट की बैठक खत्म, 12 प्रस्ताव आए, 9 पर लगी कैबिनेट की मुहर
देहरादून सचिवालय में आज धामी कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कुल 12 प्रस्ताव लाये गये जिसमें से 9 प्रस्तावों पर कैबिनेट ने अपनी मुहर लगा दी।
ऊर्जा और वैकल्पिक ऊर्जा के ढांचे का गठन, 80 नए पद स्वीकृत, विधुत सुरक्षा विभाग का मामला पहले 65 पद थे।
उत्तराखंड एकीकृत महानगर विधेयक 2024 को मंजूरी, स्टेट में परिवहन व्यवस्था को ठीक करने को लेकर नया प्राधिकरण बनेगा। जो ट्रेफिक को देखते हुए विकास कार्यों को स्वीकृति देगा।
आवास विभाग की नियुक्ति में कार्मिक विभाग के ही नियम लागू होंगे।
वित्त सेवा के अधिकारियों की नियुक्ति के बाद अलग-अलग प्रमोशन के दौरान ट्रेनिंग आयोजित की जाएगी। बाकी सवर्गों में भी ट्रेनिंग होती रहेगी।
राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिये कॉरपोरेट बैंकिंग अकाउंट लागू करने का फैसला लिया गया है। 13 बैंक के साथ बात हुई है। 4 बैंक तैयार हुए। एक्सीडेंट मुआवजा समेत तमाम अन्य सुविधाएं, जिसमें बच्चों की शादी, बीमारी के मामले में मदद को लेकर भी व्यवस्था लागू होगी।
हनोल मंदिर मास्टर प्लान के तहत जमीन की व्यवस्था न होने पर सरकार अपनी जमीन में बसायेगी।
सहकारिता की प्रबंध समिति में महिलाओं के लिये 33 प्रतिशत आरक्षण को मंजूरी।
देहरादून में खाद्य विश्लेषण साला के 13 पदों को मंजूरी। इसके अलावा फ़ूड सेफ्टी ऑन व्हील के लिए 8 पदों को स्वीकृति दी गई है।