Friday, July 18, 2025
उत्तराखंड

धामी कैबिनेट का होने जा रहा है विस्तार, बीजेपी हाईकमान ने मांगी मंत्रियों के कामकाज की रिपोर्ट-सूत्र

उत्तराखंड में कैबिनेट में फेरबदल और विस्तार को लेकर एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि बीजेपी आलाकमान ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मंत्रियों के कामकाज से जुड़ी रिपोर्ट तलब की है। 2024 से पहले बीजेपी ऐसे तमाम नेताओं और मंत्रियों को साइड लाइन कर देना चाहती है जिनकी वजह से संगठन और सरकार की छवि खराब हुई है या हो रही है। ऐसे में मंत्रियों के रिपोर्ट कार्ड के आधार पर ही तय होगा कि कैबिनेट में कौन रहेगा और किसकी विदाई होगी। सूत्रों की माने तो काम के बजाय विवादों में रहने वाले मंत्रियों की छुट्टी की था सकती है। कुछ मंत्रियों के विभाग बदलने की भी चर्चा है। कैबिनेट में फिलहाल 4 पद खाली हैं इसीलिए विस्तार जरूरी माना जा रहा है। लेकिन कुछ मंत्रियों का काम बेहद खराब होने की वजह से फेरबदल की अटकलें भी लगाई जा रही हैं। इधर दिल्ली से रिपोर्ट कार्ड मांगे जाने की जानकारी मिलते ही तमाम मंत्रियों की धड़कन तेज हो गई हैं। हर किसी को अपनी कुर्सी खतरे में नजर आ रही है। माना जा रहा है कि बीजेपी का महा संपर्क अभियान खत्म होते ही उत्तराखंड में कैबिनेट विस्तार किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *