Saturday, April 20, 2024
उत्तराखंडक्राइमदेहरादूनराज्यस्पेशल

बढ़ते अपराधों को देखते हुए डीजीपी ने सतर्कता से कार्य के दिए निर्देश, रैंक या उम्र नहीं बल्कि काम के आधार पर दिया जाएगा इनाम

पुलिस निर्देशक अशोक कुमार ने बढ़ते साइबर अपराधो को देखते हुए तुरंत कार्रवाही के लिए सतर्कता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस मेडल रैंक या उम्र के बजाय काम के आधार पर इनाम तय किया जाएगा। इससे पहले डीजीपी ने मुख्यालय में भ्रमण कर पुलिस कार्यों की समीक्षा की साथ ही विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके बाद डीजीपी ने पुलिस लाइन में प्रशासनिक भवन के निर्माण की बात कही। इस दौरान सम्मेलन में पुलिस कर्मियों की समस्याएं सुनी वहीं पुलिस कर्मियों की सभी परेशानियों को प्राथमिकता देते हुए समस्याओं के जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया। वहीं डीजीपी ने कहा कि पिछली हुई लापरवाही पर जल्द कार्यवाही की जाएगी और जिम्मेदारी से काम पर ईनाम भी दिया जाएगा। इसके साथ ही पुलिस मेडल रैंक या उम्र के बजाय काम के आधार पर इनाम तय किया जाएगा। इतना ही नहीं अगर पुलिस अधिकारी या कर्मचारी उत्कृष्ट कार्य करेंगे तो उन्हें सम्मनित किया जाएगा वहीं गलत कार्य करने वालों के लिए किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *