गंगनानी और बदरीनाथ हेलीकॉप्टर हादसे के बाद डीजीसीए का बड़ा फैसला? थंबी एविएशन की उड़ानों पर रोक
बीते सोमवार को बदरीनाथ में टैकऑफ के दौरान हुये हेलीकॉप्टर हादसे के बाद डीजीसीए ने बड़ा फैसला लिया है। इस हादसे के मद्देनजर अब डीजीसीए ने थंबी एविएशन की चारधाम में बाकी हेली सेवाओं पर भी रोक लगा दी गई है।
आपको बता दें कि ये हेलीकॉप्टर बदरीनाथ में यात्रियों को उतारने के बाद वापस लौट रहा था। लेकिन टेकऑफ के दौराने हेलीकॉप्टर अनियंत्रित हो गया, इस दौरान हेलीकॉप्टर के पंखे यहां खड़े वाहन से टकरा गये। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
इससे पहले बीते दिनों उत्तरकाशी के गंगनानी में भी एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था। इन हादसों को देखते हुये डीजीसीए ने जांच पूरी होने तक थंबी एविएशन की चारधाम उड़ानों पर रोक लगा दी है।
जिन यात्रियों ने थंबी एविएशन से टिकट बुक कराये थे, उन्हें उसी तारीख पर दूसरी कंपनियों के हेलीकॉप्टर से भेजा जाएगा।