डीजी हेल्थ का स्वास्थ्य बिगड़ा, निजी अस्पताल में हुईं भर्ती, सरकारी अस्पताल में भरोसा नहीं!
उत्तराखंड की स्वास्थ्य महानिदेशक तारा आर्य का स्वास्थ्य बिगड़ा है। बताया जा रहा है कि उन्हें मस्तिष्क से संबंधी तकलीफ है इसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है।
राज्य के स्वास्थ्य महकमे की सबसे बड़ी अधिकारी का स्वास्थ्य बिगड़ा और उन्होंने सरकारी अस्पतालों पर भरोसा न कर एक बड़े निजी अस्पताल का रूख किया है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग इस खबर पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। अधिकांश लोगों का कहना है कि जब हेल्थ डीजी को ही राज्य के सरकारी अस्पतालों पर भरोसा नहीं है तो आम आदमी का क्या होगा?
जबकि दूसरी ओर सरकार, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, मंत्री सरकारी अस्पतालों की सुविधाओं को हाईटेक बताते नहीं थकते।
ऐसे में डीजी हेल्थ का सरकारी अस्पतालों के बजाए निजी अस्पताल की ओर जाना इस बात की तस्दीक करता है कि राज्य की सरकारी स्वास्थ्य सुविधाएं महज दखावे से ज्यादा कुछ नहीं हैं।