Friday, April 26, 2024
उत्तराखंड

जौनसार में बारिश से तबाही, अमलावा नदी के उफान में बह गया भवन

जौनसार में रविवार रात हुई मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई है। रविवार देर रात साहिया में भारी बारिश का तांडव देखने को मिला। बारिश के चलते कई हेक्टेयर कृषि भूमि और खड़ी फसल तबाह हो गई। साहिया बाजार के बीचों बीच बहने वाली अमलावा नदी भी अपने रौद्र रूप में आ गई। नदी के तेज बहाव की चपेट में आने से एक मकान ध्वस्त हो गया। किसी तरह से मकान में रह रहे लोगों ने अपनी जान बचाई। मकान के बह जाने के बाद पीड़ित परिवार बेघर हो गया है। वहीं, नदी के किनारे कई गौशाला भी बह गईं। इस दौरान खौफजदा लोग अनहोनी की आशंका से रात भर जागते रहे। अमलावा नदी और सरला खड्ड पर बनी पुलिया बहने से कई गांवों का संपर्क साहिया बाजार से कट चुका है। वहीं साहिया मंडी को जोड़ने वाला पुल भी धंस चुका है। जबकि लोहे के पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके साथ ही बिजली के पोल बह गए हैं और तारें नदी में झूल रही हैं। यहां कई आवासीय भवनों में दरारें आ गई हैं, जिससे उनके ध्वस्त होने का खतरा पैदा हो गया है। लोगों ने अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर शरण ली हुई है। अमलावा नदी के तेज उफान और बहाव को देखते हुए प्रशासन ने रात में ही नदी किनारे के आवासीय भवन खाली कराकर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पर पहुंचा दिया था। इस इलाके में 3 घंटे तक लगातार बारिश हुई। जिससे नदी का बहाव साहिया छानी की ओर मुड़ गया। बारिश से इलाके में भारी नुकसान हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *