बारिश से गौरीकुंड में भारी बारिश से तबाही, 13 लोग लापता, रैस्क्यू जारी, रोकी गई केदारनाथ यात्रा
केदानाथ धाम के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में बीती देर रात पहाड़ी से मलबा गिरने से भारी तबाही मची है। यहां डाक पुलिया के पास अचानक पहाड़ी से पत्थर टूट कर गिरने लगे। पत्थरों और बलबे की चपेट में आने से यहां मौजूद दो दुकानें पूरी तरह से तबाह हो गईं। जिससे 13 लोग लापता हो गये हैं। बारिश के कारण चट्टान टूटने की सूचना देर रात मिली थी, जिसके बाद एसडीआरएफ सहित जिला प्रशासन की टीम मौके पर रेस्क्यू के लिए पहुंची थी, लेकिन रात को रेस्क्यू करने में आ रही दिक्कतों के कारण अभियान को रोकना पड़ा। इसके बाद आज सुबह फिर रेस्क्यू शुरू किया गया है, लेकिन लगातार बारिश चुनौती बनी हुई है। बारिश के बाद यहां नदी का जल स्तर भी खासा बढ़ गया है। भारी बारिश और गौरकुंड में मची तबाही के बाद प्रशासन ने एहतियातन केदारनाथ यात्रा को रोक दिया है। जो यात्री जहां मौजूद हैं उन्हें अग्रिम सूचना तक वहीं सुरक्षित रहने को कहा गया है।