हरियाणा के गुरुग्राम के डिप्टी जेल सुप्रीटेंडेंट ने जहर खा कर आत्महत्या कर ली है। 45 वर्षीय डिप्टी जेल सुप्रीटेंडेंट कुलदीप हुड्डा नारनौल जेल में तैनात थे। बता दें कि कुछ समय पहले ही विजिलेंस ने डिप्टी जेल सुपरिटेंडेंट कुलदीप हुड्डा के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया था। जिसके बाद कुलदीप हुड्डा ने गिरफ्तारी से बचने के लिये हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया। इसके बाद से कुलदीप हुड्डा खासे परेशान चल रहे थे। वो अपने एक रिस्तेदार के घर पर थे जब उन्होंने जहरीला पदार्थ गटक लिया। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। बता दें कि कुछ दिन पहल एक शिकायत पर विजिलेंस ने जेल में छापा मारा था। जिसके दौरान जेल वॉर्डन को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था। अब तक इस केस में दो जेल वार्डन गिरफ्तार हो चुके हैं। इसी केस में डिप्टी जेलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।