उपनल कर्मचारियों का देहरादून में प्रदर्शन, सचिवालय कूच पर निकले, नियमितीकरण की मांग
नियमितीकरण की मांग को लेकर उपनल कर्मचारियों ने आज देहरादून में जबर्दस्त प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदेशभर से आये उपनल कर्मचारियों ने परेड ग्राउंड से सचिवालय कूच पर निकले जहां सचिवालय चौराहे पर पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इस दौरान उपनल कर्मचारी खासे नाराज नजर आये उनका कहना है कि सरकार को पहले हाईकोर्ट ने नियमित करने के आदेश दिये मगर सरकार एसएलपी लेकर सुप्रीम कोर्ट चली गई, सुप्रीम कोर्ट ने भी सरकार की एसएलपी खारिज कर दी, कमसेकम अब सरकार को उपनल कर्मचारियों को नियमित करना चाहिए लेकिन सरकार सुन नहीं रही है। उपनल कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार चरणबद्ध तरीके से उपनल कर्मचारियों को नियमित नहीं करती तो आने वाले समय में कार्य बहिष्कार भी किया जाएगा।