स्थापना दिवस पर बेरोजगारों का प्रदर्शन, कांस्टेबल उम्र सीमा बढ़ाने की मांग
कांस्टेबल भर्ती में उम्र सीमा बढ़ाने की मांग को लेकर आज बेरोजगार युवाओं ने राजधानी देहरादून में प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में प्रदेशभर से बड़ी संख्या में युवा पहुंचे। हालांकि युवाओं ने ये भी आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन ने आंदोलन को कमजोर करने के लिये युवाओं को डराया धमकाया है ताकि वो आंदोलन स्थल तक न पहुंचे। खासकर छात्राओं को आंदोलन में शामिल होने पर मुकदमे दर्ज होने की भी बात कही गई। बावजूद इसके बड़ी संख्या में ने केवल छात्र बल्कि छात्राएं भी गांधी पार्क पर पहुंची।
बेरोजगार युवाओं का कहना है कि सरकार जब तक कांस्टेबल भर्ती में उम्र सीमा नहीं बढ़ाती तब तक वो अपना आंदोलन जारी रखेंगे। खबर लिखे जाने तक युवा गांधी पार्क के बाहर डटे हुये थे।