नियमितीकरण के मांग को लेकर संविदा कर्मचारियों को देहरादून में प्रदर्शन
नियमितीकरण की मांग को लेकर संविदा कर्मचारियों ने देहरादून में प्रदर्शन कर सरकार से इस मसले पर जल्द निर्णय लेने की बात कही। ये कर्मचारी सालों से अलग-अलग विभागों में संविदा के पदों पर काम कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने इन्हें नियमित नहीं किया है। इस बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ऐसे सभी कर्मचारियों को नियमित करने की घोषणा की जो विभागों में 10 साल या उससे अधिक समय से संविदा के तौर पर काम कर रहे हैं।
लेकिन सीएम के आदेश के बाद भी संविदा कर्मचारियों को लेकर शासन स्तर पर कोई कार्यवाई नहीं हुई है इससे नाराज कर्मचारियों ने आज देहरादून में सचिवालय कूच किया।