देहरादून में अतिक्रमण ध्वस्तीकरण की कार्यवाई जारी, गब्बर सिंह कालोनी में गरजे बुलडोजर
अवैध निर्माण के खिलाफ नगर निगम, एमडीडीए और मसूरी नगर पालिका प्रशासन की कार्यवाई जारी है। बीते दिनों सहस्त्रधारा रोड स्थित काठ बंगला में प्रशासन ने अवैध निर्माण कार्यों को ध्वस्त किया था। आज इसी क्रम में यहां रिस्पना नदी के दूसरी ओर मौजूद गब्बर सिंह कालोनी में प्रशासन के बुलडोजर पहुंच गये। रिस्पना नदी के किनारे बने अवैध घरों को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया। इस दौरान बस्ती के लोग रोते चिल्लाते रहे मगर हर बार की तहर ही बार भी प्रशासन ने पुलिस बल के साथ किसी की नहीं सुनी और दर्जनों मकानों को जमींदोज कर दिया।
आपको बता दें कि एनजीटी के आदेशों के क्रम में इस समय देहरादून में 400 से ज्यादा अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाई जारी है। ये अवैध मकान ज्यादातर रिस्पना और बिंदाल नदी के किनारे खड़े किये गये हैं। मार्च 2016 के बाद बने ऐसे घरों को प्रशासन हटा रहा है जो अतिक्रमण की श्रेणी में आते हैं।