एलटी परीक्षा का परिणाम घोषित करने की मांग, देहरादून में युवाओं का प्रदर्शन
एलटी भर्ती का परीक्षा परिणाम घोषित नहीं होने से गुस्साये अभ्यर्थियों ने आज देहरादून में सचिवालय कूच किया। इस दौरान राज्यभर से आये अभ्यर्थियों ने सरकार पर सवाल खड़े करते हुये कहा कि कोर्ट में मामला है लेकिन वहां सरकार लचर पैरवी कर रही है ताकि मामला लटका रहे। आपको बता दें कि एलटी भर्ती में वेटेज की मांग को लेकर राज्य के अतिथि शिक्षकों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है, कोर्ट में विचाराधीन होने के चलते एलटी भर्ती का परीक्षाफल जारी नहीं हो पा रहा है, इससे एलटी की सीधी भर्ती में शामिल हुये राज्य के हजारों युवा खासे नाराज हैं।