दिल्ली- दिल्ली सरकार ने इस बार भी दीपावली में पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। सीएम केजरीवाल ने कहा है कि वायु प्रदूषण के प्रकोप को कम करने के लिये यह निर्णय लिया गया है।
सीएम ने कहा कि सरकार ने बढ़ते हुए प्रदूषण के मद्देनजर पटाखों के भंडारण और बिक्री पर प्रतिबंधन लगाया है। मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा है कि पिछले तीन सालो में दीपावली के समय दिल्ली में वायु प्रदूषण में हो रही बढ़ोत्तरी के चलते हालात बेहद चिंताजनक हो गये थे। पिछले साल की तरह इस साल भी हर प्रकार के पटाखों के भंडारण और बिक्री पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है।
साथ ही ट्वीट पर यह भी लिखा है कि पिछले साल व्यापारियों द्वारा पटाखों के भंडारण के पश्चात प्रदूषण की गंभीरता को देखते हुए देर से प्रतिबन्ध लगाया गया था। जिससे व्यापारियों को नुकसान हुआ था। लेकिन इस बार सभी व्यापारियों से अपील है कि पूर्ण प्रतिबंध को देखते हुए पटाखों का भंडारण न करें। सरकार लोगों की जिंदगी बचाने के लिए ऐसे कदम उठा रही है….
पिछले साल व्यापारियों द्वारा पटाखों के भंडारण के पश्चात प्रदूषण की गंभीरता को देखत हुए देर से पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया जिससे व्यापारियों का नुकसान हुआ था। सभी व्यापारियों से अपील है कि इस बार पूर्ण प्रतिबंध को देखते हुए किसी भी तरह का भंडारण न करें।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 15, 2021