कौन बनेगा दिल्ली का मुख्यमंत्री?, इन नामों की हो रही चर्चा
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 70 में से 48 सीट पर जीत हासिल की है. प्रचंड बहुमत से जीतने के बाद भाजपा किसे मुख्यमंत्री बनाएगी, इसको लेकर मंथन का दौर चल रहा है। यों तो यह फैसला भाजपा की संसदीय बोर्ड की बैठक में होगा, लेकिन कुछ कसौटियां ऐसी हैं, जिस पर दावेदार चेहरों को कसने का सिलसिला चल रहा है।
भाजपा को तलाश ऐसे चेहरे की है, जिसके जरिए दिल्ली ही नहीं देश भर में संदेश जाए। भले ही दिल्ली की राजनीति में कॉस्ट से ज्यादा क्लास चलती हो, लेकिन पार्टी दोनों को साधना चाहती है। और अगर किसी चेहरे के जरिए चुनावी राज्य बिहार और पंजाब तक समीकरण साध लिया जाएं तो सोने पर सुहागा। लो-प्रोफाइल और पॉवर सेंटर से दूर रहने वाले चेहरे को वरीयता मिल सकती है। क्षेत्रीय और जातीय समीकरणों को साधने के लिए दो उपमुख्यमंत्री भी पार्टी बना सकती है। ऐसे में अब सभी की निगाह इस बात पर लगी हुई है कि पार्टी किसे मुख्यमंत्री बनाएगी. इस रेस में फिलहाल 7 लोगों के नाम चल रहे हैं.
जिसमें सबसे आगे अरविंद केजरीवाल को शिक्स्त देने वाले प्रवेश सिंह वर्मा का नाम है. इनके अलावा मनोज तिवारी, मनजिंदर सिंह सिरसा,स्मृति ईरानी,विजेंद्र गुप्ता,मोहन सिंह बिष्ट और वीरेंद्र सचदेवा का नाम भी इस रेस में शामिल है. फिलहाल देखना दिलचस्प होगा की 27 साल बाद वापसी करने वाली बीजेपी किसे दिल्ली की कमान सौंपती है.