Tuesday, March 18, 2025
राष्ट्रीय

दिल्ली विधानसभा चुनाव में ‘आप’ को लगा झटका, 27 साल बाद बीजेपी का खुला खाता

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ गए है. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. एक तरफ आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को हार का सामना करना पड़ा तो वहीं दूसरी तरफ जंगपुरा सीट से दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी हार गए है.

 

नई दिल्ली चुनाव रिजल्ट

नई दिल्ली विधानसभा सीट पर AAP के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हार गए हैं. बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा को इस सीट पर जीत मिली है. और केजरीवाल को चार हजार पच्चीस वोट से हार का सामना करना पड़ा है.

 

जंगपुरा चुनाव रिजल्ट

दिल्ली विधानसभा चुनाव में हैरान करने वाला नतीजा जंगपुरा से भी सामने आया. इस सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया हार गए हैं. और बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह ने जीत हासिल की है

 

कालकाजी चुनाव रिजल्ट

कालकाजी सीट पर आम आदमी से आतिशी ने जीत हासिल की है. इस सीट पर बीजेपी ने पूर्व सांसद रमेश बिधूडी चुनाव लड़ रहे थे कांग्रेस की ओर से अलका लांबा मैदान में थी. और आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को उम्मीदवार बनाया था.  जिन्होने तीन हजार वोटों से जीत हासिल की है.

 

बल्लीमारन चुनाव रिजल्ट

बल्लीमारान सीट से आदमी पार्टी के इमरान हुसैन 57004 वोटों से जीत हासिल कर ली है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी कमल बागरी को 29823 वोटों से हराया.

 

राजौरी गार्डन चुनाव रिजल्ट

दिल्ली की हॉट सीटों में शुमार राजौरी गार्डन विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी मनजिंदर सिंह सिरसा ने जीत हासिल की है. आप पार्टी की धनवती चंदेला को हराकर बीजेपी ने 18190 वोट से जीत हासिल कर ली है.

 

शकूर बस्ती चुनाव रिजल्ट

शकूर बस्ती सीट पर बीजेपी के करनैल सिंह ने जीत हासिल की है जबकि आप पार्टी के सत्येंद्र जैन को हार का सामना करना पड़ा है.

 

शालीमारचुनाव रिजल्ट

शालीमार से भी बीजेपी नेता रेखा गुप्ता ने जीत हासिल की है. रेखा गुप्ता ने आप उम्मीदवार वंदना कुमारी को 29595 मतों से पराजित किया.

 

दिल्ली कैंट चुनाव रिजल्ट

दिल्ली कैंट विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के वीरेंद्र सिंह कादियान ने जीत दर्ज की. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार तंवर को 2029 मतों से पराजित किया है.

 

पटपड़गंज चुनाव रिजल्ट

पटपड़गंज सीट से AAP पार्टी से मैदान में उतरे अवध ओझा 28072 वोटों से हार गए हैं. बीजेपी से रविंद्र सिंह नेगी ने इस सीट पर जीत दर्ज की है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *