देहरादून की रोटी और मसूरी की चाय, दोनों सोशल मीडिया पर छाये
सोशल मीडिया में वायरल हो रही दो तस्वीरों ने लोगों के मुहं का स्वाद बिगाड़ दिया है। एक वीडियो देहरादून का है तो दूसरा मसूरी का।
पहले आपको मसूरी की तस्वीरें दिखाते हैं।
मसूरी की सर्द वादियां और चाय की चुसकी… वाह क्या बात है, मूसरी आने वाले सैलानियों की शुरूआत चाय की इसी चुस्की के साथ होती है।
लेकिन आप अगर मसूरी की वादियों में चाय की चुस्की ले रहे हैं तो जरा संभलकर, एक वीडियो सामने आया है, और इसमें जो कुछ दिखाई दे रहा है उसे देखकर आपके मुहं का टेस्ट बिगड़ जाएगा।
जी हां चाय के बर्तन में थूकता शख्स और लोगों को वही चार परोसता। इन तस्वीरों को कैद कर एक सैलानी ने पुलिस को भेज दिया और शिकायत दर्ज की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी हुसैन अली और नौसाद को हिरासत में ले लिया है।
दूसरा वीडियो देहरादून के इनामुल्ला बिल्डिंग का है, जहां थूककर रोटी बनाने का मामला सामने आया है। ये तस्वीरें भी सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं।
पुलिस ने इस रेस्ट्रॉं को बंद करा दिया है मालिका को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।