जहरीली हो गई देहरादून की हवा, दून का एक्यूआई 260 के पार पहुंचा
दून की आबोहवा बिगड़ती जा रही है। हवा में कोहरे-धुंध और आग के धुंए से दोबारा प्रदूषण बढ़ गया है। इससे सांस के रोगियों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
बीते तीन दिनों से दून का औसत एक्यूआइ 2500 के आसपास दर्ज किया जा रहा है। सर्दियों में धुंध के कारण वायु प्रदूषण हवा में तैरता रहता है। वाहनों का धुंआ और कूड़ा जलाने से भी वायु प्रदूषण बढ़ रहा है।
हालात ऐसे हैं कि शहर में बीते सालों तक इस समय चठक धूप खिला करती थी मगर इस बार एक बजे के आस-पास धूप के दर्शन हो रहे हैं।