नगर निगम देहरादून ने कसी कमर, हाउस टैक्स वसूली पर पूरा जोर
साल 2024-2025 का वित्तीय वर्ष का आखिरी महीना चल रहा है. ऐसे में देहरादून नगर निगम ने हाउस टैक्स वसूली के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस बार नगर निगम ने 60 करोड़ रुपए की वसूली का लक्ष्य रखा है. यही वजह है कि आम जनता से वसूली को लेकर अभियान तेज कर दिया गया है. तो वहीं सरकारी संस्थानों से भी टैक्स वसूलने की तैयारी की गई है. क्योंकि ऐसे कई सरकारी विभाग है जिन पर करोड़ों का बकाया है.
सर्वे ऑफ इंडिया पर 4 करोड़ रुपए का बकाया
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज पर 1 करोड़ 40 लाख रुपए का बकाया
यूपीसीएल पर 1 करोड़ 96 लाख रुपए का बकाया
एफआरआई पर 2 करोड़ रुपए का बकाया
जिला जज कार्यालय पर 82 लाख रुपए का बकाया
विधायक हॉस्टल पर 67 लाख रुपए का बकाया
ऑफिसर ट्रांजिट हॉस्टल पर 32 लाख रुपए का बकाया
उत्तराखंड पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड पर 44 लाख 35 हजार रुपए का बकाया
पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग पर 14 लाख रुपए का बकाया
रोजगार कार्यालय पर 16 लाख 29 हजार रुपए का बकाया
आंचल डेयरी पर 35 लाख 89 हजार रुपए का बकाया
रीगल इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, आईटी पार्क पर 28 लाख 23 हजार रुपए का बकाया
यह वे तमाम सरकारी संस्थान है जिन्होने हाउस टैक्स जमा नहीं किया है. ऐसे में देहरादून नगर निगम ने बकायेदारों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है. नगर निगम सरकारी संस्थानों के खिलाफ नोटिस जारी करने जा रहा है. ऐसे में 31 मार्च तक बकाया न चुकाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही जा रही है.