देहरादून-हरिद्वार बारिश के लिये तरसे, उंचाई वाले इलाकों में जमकर हो रही बर्फबारी
उत्तराखंड के उंचाई वाले इलाकों में मौसम के अनुरूप जमकर बर्फबारी होने लगी है। मसूरी, चकराता, ओली के बाद अब नैनीताल और मुक्तेश्वर में भी जमकर बर्फबारी हुई है।
यहां सीजन की पहली बर्फबारी है, बीते साल हिमपात न के बराबर हुआ था ऐसे में स्नो फोल के बाद नैनीताल में पर्यटकों की आवाजाही भी बढ़ गई है। वहीं मुक्तेश्वर में भी सीजन का पहला हिमपात हुआ है। बर्फबारी के बाद स्थानीय सेब काश्तकारों के चहरे भी खिले हुये हैं।
बदरीनाथ धाम में भी बीते दो दिनों से रूक रूककर बर्फबारी जारी है। बर्फबारी के बाद धाम के चारो ओर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है।
सीजन के पहले स्नोफॉल की बात करें तो अब तक बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री यमुनोत्री धामों के अलावा, हर्षिल, हेमकुंड साहिब, औली के साथ कुमाऊं मंडल में मुनस्यारी, बागेश्वर, नैनीताल और रानीखेत-मुक्तेश्वर में हिमपात हो चुका है।
बर्फबारी के बाद उत्तराखंड के उंचाई वाले स्थानों में तापमान सामान्य 7 डिग्री नीचे रिकार्ड किया गया है।
आज भी मौसम विभाग ने 12 जनपदों में शीत लहर चलने का यलो अलर्ट जारी किया गया है। बात देहरादून, उधमसिंह नगर और हरिद्वार की करें तो यहां तापमान में गिरावट तो दर्ज की गई है मगर बारिश का इंतजार है।