देहरादून के डीएम का एक्शन, देर रात तक खुलने वाले बार, पबों पर कार्यवाई
देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने देहरादून में देर रात तक अवैध रूप से खुलने वाले बार, बपों का संज्ञान लिया है। बीते दिन जय भारत टीवी ने सड़क हादसे के बाद इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। हमारा सवाल था कि शहर में मौजूद पब और बार गैर कानूनी तरीके से सुबह 3-3 बजे तक खुल रहे हैं और जिसके चलते देर रात युवा सड़कों पर निकल रहे हैं और हादसों का शिकार हो रहे हैं।
जय भारत टीवी की खबर के बाद डीएम ने न केवल ऐसे बारों पबों में छापेमारी की बल्कि कई पब और बारों का चालान किया गया और तीन बारों का लाइसेंस भी 15 दिन के लिये सस्पेंड कर दिया गया है।
साथ ही डीएम ने साफ आदेश दिये हैं कि आबकारी नियमावली के मुताबिक राज्य में संचालित बार आदि के खुलने का समय सुबह 11ः00 से रात्रि 11ः00 बजे तक है। इसका उल्लंघन करने पर बार मालिकों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी।
प्रशासन की इस पहल की सराहना की जानी चाहिए लेकिन अब उम्मीद है कि ये सख्ती आगे भी कायम रहेगी। इतना ही नहीं शहर में चल रहे हुक्का बारों पर नकेल कसने की जरूरत है, जरूरत इस बात की भी है कि शराब के ठेकों का समय भी रात्रि 10 बजे तक किया जाए।