शंभू पासवान के जाति प्रमाण पत्र देहरादून के डीएम सविन बंसल बयान, बताया अब तक जांच कमेटी ने क्या क्या किया
नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश पर ऋषिकेश के मेयर शंभू पासवान के जाति प्रमाण पत्र की जांच जारी है। कोर्ट के आदेश पर जांच कर रहे देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने मामले में अपडेट दिया। हालांकि डीएम ने बेहद कम शब्दों में बेहद सीमित जानकारी दी है।
डीएम सविन बंसल का कहना है कि हाईकोर्ट के आदेश पर कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें समय लगेगा, विस्तृत जांच पूरी कर कोर्ट के समक्ष पेश की जाएगी।
आपको बता दें कि निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर की ओर से दाखिल याचिका में आरोप लगाया गया है कि शंभु पासवान ने चुनाव के दौरान स्वयं को अनुसूचित जाति का सदस्य दर्शाया था। याचिकाकर्ता के अनुसार विभिन्न रजिस्ट्री दस्तावेजों में शंभु पासवान की जाति का उल्लेख नहीं मिलता। उन्होंने डीएम को इस संबंध में शिकायत की थी लेकिन जांच नहीं की गई।