देहरादून एयरपोर्ट को मिला फेज 2 टर्मिनल, सीएम धामी और केन्द्रीय नागर उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया शुभारंभ
दून एयरपोर्ट के फेज 2 टर्मिनल का आज विधिवत शुभारंभ हो गया है। सीएम धामी और केंद्रीय नागर उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नये टर्मिनल का शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी एयरपोर्ट पहुंचे जबकि ज्योतिरादित्य सिंधिया इस दौरान वर्चुअल कार्यक्रम में जुड़े। नये टर्मिनल के शुरू होने के बाद अब एयरपोर्ट की यात्री क्षमता पहले के मुकाबले करीब 10 गुना बढ़ जाएगी। यात्री संख्या की बात करें तो अब जौलीग्रांट एयरपोर्ट की क्षमता बढ़कर 47 लाख पैसेंजर की हो जाएगी। अब तक ये संख्या प्रतिवर्ष चार लाख थी। सीएम धामी ने इस दौरान कहा कि एक तरफ हम विमानन सेवाओं का आधुनिकीकरण कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर हम आम आदमी के लिए इन सेवाओं का लाभ उठाना किफायती भी बना रहे हैं।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने टर्मिनल का वर्जुअल शुभारंभ करते हुये कहा कि देवभूमि 140 करोड़ भारतवासियों के लिये नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिये है। लिहाजा राज्य में हवाई सेवाओं का चौतरफा विकास किया जा रहा है।