उत्तराखंड के नये डीजीपी बने दीपम सेठ, कार्यवाहक डीजीपी अभिनव कुमार हटाये गये
1995 बैच के आईपीएस दीपम सेट उत्तराखंड नये डीजीपी बनाये गये हैं। बीते दिन गृह मंत्रालय ने एसएसबी के अपर महानिदेशक पद से कार्यमुक्त कर दिया था।
भारतीय पुलिस सेवा के 1995 बैच के अधिकारी दीपम सेठ प्रदेश के वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी भी थे। संघ लोक सेवा आयोग ने हाल ही में पुलिस महानिदेशक पद के लिए भेजे गए पैनल में भी उनका नाम शामिल किया था।
हालांकि डीजीपी के पैनल में आइपीएस दीपम सेठ (1995 बैच) के अलावा डा पीवीके प्रसाद (1995 बैच) और अमित कुमार सिन्हा (1997 बैच) का भी नाम शामिल था।
लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दीपम सेठ पर विश्वास जताया है।