मेरठ देहरादून में हुई आईटी रेड का गहरा कनेक्शन आया सामने
पूर्व सीएम हरीश रावत के करीबी राजीव जैन और मेरठ के विश्वकर्मा गु्रप पर एक साथ हुई थी छापेमारी….
देहरादून में बीती मंगलवार सुबह कांग्रेस नेता और उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत के करीबी राजीव जैन के यहां आयकर का छापा पड़ा। ठीक इसी वक्त मेरठ के विश्वकर्मा गु्रप के तीनों पाटनर कमल ठाकुर, संजय जैन और प्रदीप गुप्ता के ठिकानों पर आयकर की टीम ने छापा मारा। इन छापों का अब देहरादून कनेक्शन सामने आया है।
दरअसल राजीव जैन और संजय जैन आपस में समधी हैं। राजीव जैन से संजय जैन के तार जुड़े होने के चलते आईटी की टीम ने मेरठ में छापेमारी की।
मितुल जैन के यहां कार्रवाई राजीव जैन से नजदीकी के चलते की गई है। कमल ठाकुर संजय जैन के पार्टनर है। कमल ठाकुर, संजय जैन और प्रदीप गुप्ता ने 2007 में संयुक्त रूप से विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एस्टेट फर्म बनाई। उसके बाद बागपत रोड पर न्यू शंभू नगर और विश्वकर्मा कालोनी काटी गईं। फर्म का आफिस मेट्रो प्लाजा में हैं। आरोप है कि किसी ने तीनों बिल्डरों पर बैनामी संपत्ति होने की शिकायत आयकर विभाग में की है।
जिसके बाद आयकर की टीम ने एक साथ मेरठ से लेकर देहरादून तक बेनामी संपत्ति के मामले में इन तमाम लोगों के ठिकानों पर रेड की कार्यवाई की है।