Monday, December 9, 2024
राष्ट्रीय

फैसले का दिन कल, महाराष्ट्र, झारखंड समेत 15 विधानसभा सीटों में होगी मतगणना

छह राज्यों के चुनावी परिणाम को लेकर काउंटडाउन शुरू हो गया है। चंद घंटों बाद महाराष्ट्र, झारखंड समेत चार राज्यों की 15 विधानसभा सीटों में मतगणना होने जा रही है। इससे पहले इन राज्यों में हलचल तेज हो गई है। खासकर महाराष्ट्र और झारखंड में सरगर्मी बढ़ गई है।
महाराष्ट्र में कल होने वाली मतगणना की सभी तैयारियों पूरी हो चुकी हैं। झारखंड में भी चुनाव आयोग की पूरी तैयारी है। इसके आलवा पांच राज्यों की 15 विधानसभा और एक लोकसभा सीट के लिए भी कल मतगणना होनी है। इन चार राज्यों मे उत्तर प्रदेश, पंजाब, केरल और उत्तराखंड की 15 विधानसभा सीटें शामिल हैं। जबकि महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर भी कल उपचुनाव के तहत मतगणना होगी।
उत्तर प्रदेश में कटेहरी, करहल, मीरापुर, गाजियाबाद, मझावां, सीसामऊ, खैर, फूलपुर और कुंदरकी में काउंटिंग होगी।
पंजाब की गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल और बरनाला में मतगणना होगी।
केरल की पलक्कड़ सीट में मतगणना होगी और उत्तराखंड की केदारनाथ सीट पर भी कल काउंटिंग होगी।
हालांकि इन राज्यों के उपचुनाव के नतीजे वहां की सरकारों की स्थिति में कोई असर नहीं डालने वाले मगर उपचुनाव के परिणाम सरकार पर जनता के विश्वास को जरूर परिभाषित करेंगे।
नजरें महाराष्ट्र और झारखंड में टिकी हुई हैं। कि यहां सत्ता की चाबी किसे मिलने जा रही है। ऐसे में अगर पोल ऑफ पोल्स बात करें तो तमाम ऐग्जिट पोल्स के मुताबिक महाराष्ट्र बीजेपी प्लस को 139 से 156 , कांग्रेस प्लस को 119 से 136 और अन्य को 11 से 16 सीटें मिल सकती हैं।
वहीं झारखंड में बीजेपी प्लस को 38 से 43, कांग्रेस प्लस को 34 से 41 और अन्य के खाते में 2 से 4 सीटें मिलने का अनुमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *