Friday, April 19, 2024
char dhamउत्तराखंडचारधाम यात्रादेहरादूनराज्य

चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की मौत का सिलसिला जारी, 76 पहुंचा मरने वालों का आंकड़ा

देहरादून- चारधाम यात्रा में दर्शन के लिए आये तीर्थयात्रियों के स्वास्थ्य संबंधी कारणों से मौत के आंकड़े थमने का नाम नहीं ले रही हैं। यात्रा शुरू होने से अब तक 76 यात्री ने दम तोड़ चुके हैं। इसी के तहत सचिव स्वास्थ्य ने सभी मेडिकल रिलीफ कैंप और स्क्रीनिंग प्वाइंट पर 50 से अधिक उम्र के तीर्थयात्रियों का स्वास्थ्य जांच करने के निर्देश दिए हैं। मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष यात्रा के दौरान अब तक जो मौतें हुई हैं उनमे सबसे ज्यादा यात्री 50 साल से अधिक उम्र के थे। बता दें कि इस वर्ष यात्रा के दौरान सबसे ज्यादा स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें देखने को मिल रही हैं। कोविड महामारी के कारण दो साल बाद चारधाम यात्रा बिना किसी बंदिशों के साथ संचालित हो रही है ऐसे में यात्रियों के अंदर काफी उत्सुकता भी नजर आ रही है। वहीं ऊँची पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम ख़राब होने से और पहले से ही स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के चलते यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों की मौतें हो रही हैं। चारधाम यात्रा में अब तक 10 लाख से अधिक यात्री दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं। यात्रियों की भीड़ को भी मौत का एक कारण माना जा रहा है। दरअसल ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हवा का दबाव कम होता है ऐसे में अगर भारी भीड़ वहां पहुंचती है तो सांस लेने में दिक्कतें बढ़ जाती हैं।

इन सभी दिक्कतों से साथ स्वास्थ्य विभाग की और से जगह-जगह मेडिकल रिलीफ कैंप और यात्रियों की हेल्थ स्क्रीनिंग की जा रही है। अब तक चारधाम जाने वाले 1.16 लाख यात्रियों की हेल्थ स्क्रीनिंग की जा चुकी है। इसके साथ ही स्वास्थ्य सचिव ने स्क्रीनंग प्वाइंट पर 50 से अधिक उम्र के तीर्थयात्रियों के स्वास्थ्य जांच करने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *