बदरीनाथ हाई पर खड़ी संदिग्ध कार से मिला शव, कुछ दिन पहले तपोवन में जली कार से भी बरामद हुआ था महिला का शव
सड़क किनारे खड़ी लावारिस वाहन और वाहन में शव, जी हां उत्तराखंड के शांत पहाड़ों की वादियां में इन दिनों ऐसी अजीबोगरीब वारदातों से सनसनी फैल गई है।
आज फिर एक अंजान वाहन के भीतर से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। मामला बदरीनाथ हाईवे पर नरकोटा के पास का है। जहां सड़क किनारे खड़ी एक लाल रंग की कार में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। स्थानीय लोगों के मुताबिक ये कार पिछले चार दिनों से यहां खड़ी थी। शक होने पर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार खोली तो भीतर एक व्यक्ति का शव पड़ा था। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और मामले की पड़ताल की जा रही है।
इससे पहले बीते दिनों
बता दें कि बीते दिनों ज्योतिर्मठ के तपोवन सुभाई मोटर मार्ग पर भी एक जली कार मिली थी, जिसमें एक युवती का शव पाया गया था।
एक के बाद एक लावारिस वाहनों के भीतर शव मिलने से पहाड़ों में हर कोई सन्न रह गया है।