Thursday, June 19, 2025
उत्तराखंड

निकाय चुनाओं की तारीखों को एलान, 23 जनवरी को वोटिंग, 25 को होगी मतगणना

सरकार ने आखिरकार निकाय चुनाव को लेकर कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसके तहत 27 दिसंबर से 30 दिसंबर तक नामांकन जमा होंगे। 31 दिसंबर से 1 जनवरी के बीच नामांकन पत्रों की जांच होगी, 2 जनवरी को नाम वापसी और 3 जनवरी को निर्वाचन प्रतीक बांटे जाएंगे।
23 जनवरी को वोटिंग और 25 जनवरी को मतगणना की जाएगी।
इससे पहले सरकार ने राज्य में नगर निकायों के आरक्षण में अहम बदलाव की प्रक्रिया पूरी कर ली। शासन ने आपत्तियों की सुनवाई के बाद नियमों के तहत राज्य के नगर निकायों में आरक्षण की अंतिम अधिसूचना जारी की। जिसमें तमाम नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों के आरक्षण में बदलाव के साथ 11 नगर निगमों की फाइनल आरक्षण सूची भी सामने आई।
इस बदलाव के तहत हल्द्वानी नगर निगम की सीट ओबीसी से बदलकर अब अनारक्षित कर दी गई है। बाकी निगमों को आरक्षण यथावत रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *