दूसरे और तीसरे केदारधाम के कपाट खुलने की तिथि हुई तय, मदमहेश्वर के कपाट 21 मई और 2 मई को खुलेंगे तुंगनाथ के कपाट
पंच केदारों में द्वितीय केदार के नाम से विख्यात भगवान मदमहेश्वर के कपाट खोलने की तिथि घोषित कर दी गई है। इस साल 21 मई के दिन मदमहेश्वर के कपाट खोले जाएंगे। इससे पहले 18 मई को भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव मूर्तियां ओंकारेश्वर सभा मण्डप में विराजमान होंगी। 19 मई को भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर से धाम के लिए रवाना होगी। विभिन्न यात्रा पड़ावों से होते हुए डोली 21 मई को मदमहेश्वर धाम पहुंचेगी।
वहीं, तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट खोलने की तिथि भी आज तय कर दी गई है। शुक्रवार 2 मई को मिथुन लग्न पर सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर तुंगनाथ के कपाट खोले जाएंगे। तुंगनाथ की चल विग्रह डोली बुधवार 30 अप्रैल को मक्कूमठ से भूतनाथ मंदिर में आयेगी। 1 मई को तुंगनाथ जी की चल विग्रह डोली भूतनाथ मंदिर से चोपता पहुंचेगी। 2 मई सुबह भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह डोली चोपता से तुंगनाथ पहुंचेगी।