हाल ही में हरिद्वार में हरियाणा से गंगा स्नान के लिये हरिद्वार पहुंची 70 साल की बूढ़ी महिला का गंगा नदी में छलांग लगाने का वीडियो खूब वायरल हुआ। गंगा नहाने आई इस महिला का जोश इतना हाई था कि उसने गंगा नदी पर बने 40 फीट ऊंचे पुल से गंगा में छलांग लगा दी। महिला पुल से तेज बहती गंगा की धाराओं में छलांग लगाती और तैरकर किनारे तक पहुंच जाती। फिर पुल पर पहुंचती और एक बार फिर छलांग लगा देती। महिला की पहली छलांग देखते हुये आस-पास मौजूद लोग हक्के-बक्के रह गये लोगों को एक बार लगा कि इस महिला का आत्महत्या का इरादा तो नहीं लेकिन जब महिला नदी में तैरते हुये बाहर निकली तब लोगों ने राहत की सांस ली और इस महिला के जोश को देख वहां मौजूद तमाम युवा हैरान रह गये। लेकिन अब इन महिला को छलांग लगाने का दंड भुगतना होगा। आपको बता दें कि गंगा में स्नान करने या स्टंट के दौरान डूबने से अक्सर श्रद्धालुओं की मौत हो जाती है। ऐसे में अब इस मामले में एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने जांच के निर्देश दे दिए हैं।